दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। नगर फोर्ट समेत अन्य थानों में ये मुकदमें दर्ज किए गए हैं। थप्पड़ कांड के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ में करीब एक करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है, हांलाकि उसका पूरा आंकलन होना अभी बाकि है। इस मामले में अब तक करीब साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट और चोट लगने के कारण समरावता गांव के लोगों के अलावा करीब दस पुलिसकर्मी भी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।नरेश के अरेस्ट होने के बाद भी अब तक आरएएस अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हडताल जारी कर रखी है। कल वे लोग सीएम से मिलने वाले थे, लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो सकी। उधर उपद्रवियों ने कल रात तक टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे को अलीगढ़ कस्बे के पास से जाम कर रखा था, आज सवेरे तक पुलिस ने अधिकांश हिस्से को खुलवाया है। उधर नरेश मीणा को पीपलू थाने की हवालात में रखा है। वहीं थाने के अंदर और बाहर करीब पांच सौ पुलिसवाले तैनात हैं।
Source: NDTV November 15, 2024 03:49 UTC